ओमन चांडी ने किया ट्वीट लिखा सिद्धू है अभिनदंन की वतन वापसी का कारण

जहां अभिनंदन की भारत वापसी पर देश भर में ख़ुशी की लहर दिखाई दे रही है वहीं कुछ राजेनता इस पर भी राजनीतिक लाभ लेते और देते दिखाई दे रहे हैं | हाल ही में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने अभिनंदन की रिहाई का क्रेडिट पूरी तरह से नवजोत सिद्धू को दिया है| ओमन चांडी ने यह बात अपने ट्विटर हैंडल से लोगों के साथ साझा की|

ट्विटर पर ओमन चांडी सिद्धू के लिए बोले ये

अभिनदंन का भारत में स्वागत करते हुए उन्होंने लिखा की नवजोत सिद्धू के वास्तविक प्रयासों और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सद्बभाव के लिए धन्यवाद| इस के साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच में चले रहे आक्रोश के चलते लिखा मुझे उम्मीद है की अब सीमा पर दोनों ओर शांति कायम रहेगी| ओमन के इन्ही शब्दों का धन्यवाद करते हुए सिद्धू ने भी इसका जवाब दिया और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ही लिखा आप के उत्साहवर्धन से मेरा साहस और भी बढ़ गया है| आप के शब्द मुझे बिना किसी डर के सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं और नैतिक मूल्यों से कभी समझौता न करने के लिए ताकत प्रदान करते हैं| सिद्धू ने अपने शायरी अंदाज से लिखा की “उसलों पर आंच आये तो टकराना जरूरी है, जिंदा हो तो जिन्दा नजर आना जरूरी है|

क्या है पूरा मामला?

कमांडर अभिनदंन वर्धमान पिछले कुछ दिनों पहले अपने जहाज के साथ पाकिस्तान सीमा में गिर गए थे| जहां उनका जहाज पूरी तरह से शतिग्रस्त हो गया था| व वहां की सेना ने अभिनदंन को अपने कब्जे में ले लिया था जिस के बाद विश्व स्तर की बैठक के बाद उन्हें वापिस भारत भेजने के निर्णय लिया गया था| जिस का पालन करते हुए कल पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत की सेना को सौंप दिया है|