बॉलीवुड पर कंगना के हालिया आरोपों पर पढ़ें जोया अख्तर की राय

जहां कुछ लोग बॉलीवुड में फैली तथाकथित “गुटबाज़ी” का खुलकर विरोध करने पर कंगना की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनकी बात से इत्तफाक नहीं रखते । हाल ही में जब “गली बॉय” की निर्देशक ज़ोया अख्तर से बॉलीवुड पर कंगना द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा – “Of course people appreciate her work…I don’t understand her accusations, I’m sorry.” ( बेशक लोग उनके काम की सराहना करते हैं … मुझे उनके आरोप समझ नहीं आते, मुझे क्षमा करें)

ज्ञातव्य है कि कंगना ने अपनी हालिया रिलीज़ “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी” का प्रचार करते हुए कहा था कि बॉलीवुड के लोग उनके खिलाफ गुटबाज़ी कर रहे हैं और इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति ने उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म का समर्थन नहीं किया । उन्होंने आगे कहा कि वह बॉलीवुड के हर एक व्यक्ति को बेनकाब करेंगी जिसने उनकी फिल्म को नजरअंदाज किया ।

सोनू सूद, मिष्टी चक्रवर्ती जैसे अभिनेताओं और निर्देशक कृष के अलावा, कंगना ने आलिया को साहस दिखाने और महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर आधारित फिल्मों का समर्थन करने का सुझाव दिया। कंगना यहीं नहीं  रुकी, उन्होंने आगे कहा कि आलिया का अस्तित्व महज करण जौहर की कठपुतली से ज्यादा कुछ नहीं । कंगना ने यह भी कहा कि वह आलिया को सफल नहीं मानती क्योंकि उनकी रुचि केवल बड़ी कमाई करने में ही है।

वैसे बॉलीवुड पर कंगना के आरोप कोई नयी बात नहीं है । कंगना यह लम्बे समय से करती चली आ रही हैं, चाहे वह बॉलीवुड के लोगों पर उनसे “Outsiders” जैसा बर्ताव करने का आरोप हो या फिर “Nepotism” को लेकर नए प्रकार कि बहस शुरू करना हो ।