करतारपुर गुरुद्वारा गलियारा बनाने के लिए बैठक

करतारपुर गलियारा बनाने के लिए तौर तरीकों को अंतिम रूप देने से संबंधित आज ब्रस्पतिवार को भारत और पाकिस्तान के दोनों प्रतिनिधित्व आपस में मिलेंगे| इस गलियारे के मदद से पाकिस्तानी शहर करतारपुर में बना गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारतीय पंजाब के गुरदासपुर जिले से जोड़ दिया जाएगा| इस विशेष परियोजना को मद्देनजर रखते हुए आज दोनों पड़ोसी देशों के बीच तकरीबन तीन महीने के उपरांत यह मुख्य बैठक हो रही है|

सूत्रों के हवाले से आई सुचना

इस बैठक को लेकर आधिकारिक सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि भारत की ओर से इस बैठक के दौरान भारतीय तीर्थ यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा की प्राप्ति की बात भी रखी जाएगी | साथ ही इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा की तीर्थ यात्रियों को खालिस्तानी अलगाववादियों के दुष्प्रचार से बचाए रखें| बता दें कि बीते वर्ष एक रिपोर्ट सामने आई थी जिस के अनुसार पाकिस्तान स्थित दो सिख गुरुद्वारों की ओर जाते हुए भारतीय तीर्थ यात्रियों को खालिस्तान के समर्थकों ने बैनर दिखाए थे| जिनका उद्देश्य अलगाववादी प्रविष्टियों को बढ़ावा देना था| सूत्रों ने इस बात की भी आशंका जताई है कि बैठक में भारत पाकिस्तान से अपील कर सकता है कि भारतीय तीर्थयात्रियों को बिना पासपोर्ट और वीजा के गुरूद्वारे में जाने की अनुमति प्रदान करे|

पकिस्तानी पत्रकारों बैठक में शामिल न करने पर बोले सूत्र


चूँकि यह बैठक भारत में आयोजित की जा रही थी जिसके कारण पाकिस्तान पत्रकारों को इसे कवर करने के लिए वीजा देने से इंकार कर दिया गया था सूत्रों ने इस बात को लेकर कहा है| यह बैठक कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है जिसके लिए प्रचार की जरूरत हो|

इस बैठक के उपरांत ही परियोजना से संबंधित नतीजों को लागू किया जायेगा| दोनों देशों के लिए यह बैठक विशेष धार्मिक महत्व रखती है|