जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने राष्ट्रपति से की मदद की मांग

पिछले कई महीनों से जेट एयरवेज लगातार आर्थिक संकट झेल रहा है व कर्मचारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| जहां बैंकों द्वारा जेट एयरवेज को आर्थिक सहायता देने की खबरें सामने आ रही थी वह अभी तक कोई अच्छी खबर सामने नहीं आई है | जिसके चलते एयरवेस के कर्मचारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मदद की गुहार लगाई है| राष्ट्रपति के साथ ही इस पत्र को प्रधानमंत्री के पास भी भेजा गया है| यह पत्र जेट एयरवेज की दो यूनियन ने लिखा है| पत्र में मदद की गुहार लगाते हुए कर्मचारियों ने लिखा है कि राष्ट्रपति जी जेट एयरवेज प्रबंधन को कर्मचारियों को बकाया वेतन दिया जाए कर्मचारियों ने कहा है कि हर लिया गया निर्णय काफी महत्वपूर्ण साबित होगा|

वहीं इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि जून में नई सरकार बनने के दौरान जेट एयरवेज को दोबारा से आसमान में उड़ाया जा सकेगा| हालांकि इस बात की केवल अभी तक उम्मीद है| इसके साथ ही अगर भारतीय सरकारी बैंक जेट एयरवेज को आर्थिक मदद करते हैं तो इससे काफी हद तक कर्मचारियों की परेशानियां खत्म हो जाएंगी| इस मामले में बैंकों का कहना है कि सरकार द्वारा अभी तक लिखित में या औपचारिक रूप से मदद के लिए नहीं कहा गया है| एसबीआई के साथ साथ भारत में स्थित अन्य बैंक भी फंडिंग नहीं दे रहे हैं| साथ ही आपको बता दे की जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने अपने चेयरमैन के पद से कुछ दिनों पहले ही इस्तीफा दे दिया था | इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से इस मुश्किल घड़ी में धर्य बनाने की बात कही थी| फिलहाल यह देखना होगा कि कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र पर क्या कोई कार्यवाही कर्मचारियों के हित में होती है अथवा नहीं|